Saturday , June 3 2023
Breaking News
Home / Odisha / CMS ELECTION- नथमल चनानी का प्रचार अभियान जोरों पर

CMS ELECTION- नथमल चनानी का प्रचार अभियान जोरों पर

  • घर-घर और दुकान-दुकान चला रहे हैं जनसंपर्क अभियान

हेमंत कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में शामिल नथमल चनानी उर्फ मामाजी ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। इस दौरान वह घर-घर और दुकान-दुकान लोगों से संपर्क साध रहे हैं। इस दौरान वह अपने संकल्प पत्र को देकर अपनी योजनाओं से लोगों को अवगत करा रहे हैं कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो वह कौन-कौन से कार्य समाज सेवा के क्षेत्र में करेंगे। ठंड के बीच नथमल चनानीे उर्फ मामा जी देर रात तक जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।

इस दौरान मारवाड़ी समाज के निवर्तमान अध्यक्ष विजय खंडेलवाल, कमल सिकरिया के साथ-साथ उनके समर्थकों की एक टोली भी साथ रह रही है। रास्तेभर भजन और जयकारे लगाए जा रहे हैं।

 

About desk

Check Also

बेपटरी रेल, जिंदगी से खेल

नम्रता चड्ढ़ा, (लेखिका राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता हैं) भुबनेश्वर ,ओडिशा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram