भुवनेश्वर । राज्य का श्रम विभाग मो सरकार कार्यक्रम में शामिल होगा। आगामी जनवरी माह से श्रम विभाग के मो सरकार योजना में शामिल किया जा सकता है । श्रम विभाग को मो सरकार योजना में लागू करने में लोगों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। श्रम अधिकारियों की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक व मो सरकार जागरुकता कार्यशाला का उदघाटन करते हुए राज्य के श्रम मंत्री सुशांत सिंह ने यह बात कही। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारिय़ों से कहा कि वे लोगों से बेहतर व्यवहार करने तथा लोगों को उत्तम सेवा प्रदान सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम में श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष सिंह, श्रम सचिव अनु गर्ग, श्रम कमिशनर निरंजन साहू आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया गया । इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से श्रम अधिकारी उपस्थित थे ।
Tags news of odishs
Check Also
इकोर के 15 प्रमुख स्टेशन होंगे कैमरे की नजर में कैद
कार्य जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। रेलवे में नई तकनीक को तेजी …