संबलपुर। शहर के पूर्व नगरपाल गिरिश पटेल को जिला भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा कमेटी की ओर से इस बीच प्रदेश के कई जिलों का जिलाध्यक्षो की घोषणा की गई। जिसके तहत संबलपुर जिला अध्यक्ष को बदला गया, और गिरिश पटेल को यह कमान सौंपा गया। गिरिश को भाजपा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनका मानना है कि गिरिश के नेतृत्व में संबलपुर जिला में पार्टी का संगठन और मजबूत होगा।
Tags news of sambalpur
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …