भुवनेश्वर। भारतीय जनता पार्टी के भुवनेश्वर महानगर के नेता श्रीमती सुभद्रा मिश्र व अशोक कुमार साहू के साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय़ के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक की उपस्थिति में इन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर श्री निरंजन पटनायक ने भाजपा से आकर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को पुष्प गुच्छ देकर पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांतों से प्रभावित होकर वे पार्टी में शामिल हुए हैं। पार्टी उन्हें जो भी जिमेमेदारी देगी उसे वे बखूबी निभायेंगे।
Tags news of congress
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …