भुवनेश्वर – केन्द्रापड़ा के तुलसी महिला महाविद्यालय के विज्ञान विभाग के छात्राओं ने शुक्रवार को ओडिशा विधानसभा में आकर इसके बारे में जानकारी ली। इन छात्राओं ने विधानसभा, विधानसभा सदन, लाइब्रेरी आकर देखा। इस अवसर पर अध्यापक रंजीत रंजन साहू भी इन छात्राओं के साथ थे। अध्यापक साहू के साथ-साथ अध्यापिका ममता साहू इन 50 छात्राओं के साथ विधानसभा मं विधि व्यवस्था व कार्यप्रणाली को लेकर जानकारी ली। विधानसभा के सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार दास ने इसमें छात्राओं को सहयोग किया।
Tags News of Kendrapada
Check Also
रेल हादसे के दौरान करंट से हुई 40 की मौत
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान दुर्घटना के दौरान ओवरहेड तार टूटकर गिरे थे …