भुवनेश्वर । आगामी 22 दिसंबर को कटक के बारबाटी स्टेडियम में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारतीय व वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम गुरुवार को भुवनेश्वर पहुंची। विशाखापट्टनम से बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में क्रिकेट समर्थक उनके स्वागत में हवाई अड्डे के बाहर थे। दोनों देशों के क्रिकेट टीम के सदस्यों को भुवनेश्वर के एक पांच सितारा होटल ले जाया गया। होटल में भी उनका भव्य स्वागत किया गया। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दोंनों टीमों के खिलाडी अगले दो दिनों तक कटक के बारबाटी स्टैडियम में प्रैक्टिस करेंगे। खिलाड़ियों के सुरक्षा के लिए होटल के भीतर व बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
Tags india team in bhubaneshwar
Check Also
आईपीएल: क्या सच में प्लेऑफ से बाहर निकलने वाली टीमें जाएंगी सुप्रीम कोर्ट? जानिए क्या है मामला
नई दिल्ली,आईपीएल का खुमार देश में खूब बढ़चढ़कर दिखता है और सभी अपनी पसंदीदा टीमों …