संबलपुर। संबलपुर पुलिस ने शहर की महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से पांच पीसीआर वैन का शुभारंभ किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा. कनवर विशाल सिंह की अध्यक्षता में हुए उदघाटन समारोह में डीआईजी हिमांशु लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इस झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। मिली जानकारी के अनुसार, पांच पीसीआर वैन में से दो सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को सुरक्षा एवं सहयोग उपलब्ध कराने हेतु उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर 19 बाइक पेट्रोलिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। उदघाटन समारोह में एएसपी प्रदीप्त महापात्र समेत पुलिस के अनेकों आला अधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Tags news of sambalpur
Check Also
ओडिशा में कोरोना के सक्रिय मामले 1000 के पार, 231 नये पाजिटिव मिले
भुवनेश्वर. राज्यभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविद-19 के कुल 231 नये मामले सामने …