बारिपदा. जिले के रायरंगपुर थाना क्षेत्र के हाटीबाड़ी के पास गुरुवार को एक निजी बस के पलट जाने से कम से कम 25 यात्री घायल हो गए. इनमें से दस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ वाहन के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया. सभी घायल यात्रियों को रायरंगपुर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बस 50 से अधिक यात्रियों को रायरंगपुर से बारिपदा ले जा रही थी. इसी दौरान वाहन पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे खेत में पलट गयी.
Tags 10 serious 25 injured in bus overturn in Baripada
Check Also
पुलिस मुखबिर बताकर माओवादियों ने की युवक की हत्या
भुवनेश्वर। नुआपड़ा जिले के सुनाबेड़ा अभयारण्य इलाके में माओवादियों ने एक युवक की हत्या कर …