भुवनेश्वर. निबंध लेखक रामचंद्र महंत को कलिंग पुस्तक मेला पुरस्कार-2020 के लिए चुना गया है. उनकी पुस्तक ‘विश्वास, अविश्वास व अंधविश्वास’ के लिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय किया गया है. आगामी 10 दिसंबर को उन्हें भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. महंत ने इससे पहले भी अनेक पुस्तकों की रचना की है. उनकी पुस्तक कौन आर्य, कौन द्राविड़, भगवान बुद्ध व भगवान महावीर पर पुस्तकों की रचना की है. उन्हें ओडिशा साहित्य अकादमी सम्मान मिल चुका है. भुवनेश्वर के ऑफिस में सेवानिवृत्त कर्मचारी रामचंद्र मयूरभंज जिले के रहने वाले हैं.
Tags Essay writer Ramachandra Mahant will get Kalinga Book Fair Award
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …