भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने एक 32 वर्षीय फर्जी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. इस पर एक महिला को धोखा देने के आरोप है. आरोपी की पहचान पद्मनाभ नायक के रूप में हुई है, जिसने खुद को डीडी नेशनल के शीर्ष समाचार प्रमुख के रूप में दावा किया था. जानकारी के अनुसार, नायक ने शिकायतकर्ता से एक वेब चैनल बनाने में मदद करने के आश्वासन को लेकर संपर्क किया था और इस उद्देश्य के लिए उससे 97,000 रुपये लिये. पीड़ित द्वारा दायर शिकायत के आधार पर एयरफील्ड पुलिस स्टेशन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया. इससे पहले 26 अक्टूबर को कमिश्नरेट पुलिस ने पांच पत्रकारों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. पांच पत्रकार कथित तौर पर एक वेब-चैनल के लिए काम कर रहे थे.
Tags Fake journalist arrested again in Bhubaneswar
Check Also
मनमोहन सामल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
कहा-साल 2024 में राज्य की जनता को मजबूत विकल्प देगी पार्टी भुवनेश्वर। मनमोहन सामल को …
It is unfortunate that authorities in the field are not showing interest on online work of person persons claiming them as journalist