भुवनेश्वर. ओडिशा में कोहरे का कहर जारी है और राज्य के अंदरूनी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक ठंड के हालात बने रहने की उम्मीद है. यह जानकारी भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने दी है. भुवनेश्वर मौसम केंद्र के मौसम विशेषज्ञ उमाशंकर दास ने कहा कि इस दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. आंतरिक ओडिशा के कई हिस्सों में ठंड की स्थिति अगले पांच दिनों तक बनी रहेगी. हालांकि, इस अवधि के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. इधर, आज भी अनुगूल, ढेंकानाल, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, सोनपुर, कंधमाल, कलाहांडी और बरगढ़ में मध्यम से घना कोहरा छाये रहा. इसी तरह, भद्रक, जाजपुर, कंधमाल, जगतसिंहपुर, कटक, पुरी, अनुगूल और ढेंकानाल जिले सहित आठ जिलों में पीली चेतावनी जारी की गई है. मंगलवार को कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, केंदुझर, अनुगूल, झारसुगुड़ा, सोनपुर, बौध, पुरी, नयागढ़, कंधमाल और खुर्दा जिलों में एक से दो स्थानों पर तड़के मध्यम से घने कोहरे की संभावना है. सोनपुर जिले के कई हिस्सों में आज घना कोहरा भी देखा गया.
Tags cold will be hot Fog havoc continues in Odisha
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …