सुधाकर कुमार शाही, कटक
स्पेशल टास्क फोर्स ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 302 किलोग्राम गांजा और अन्य हानिकारक सामग्री जब्त की है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसटीएफ की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि गुप्त विश्वसनीय जानकारी के आधार पर टीम ने रायगड़ा जिले के गनूपुर थाना क्षेत्र के लिमामोड के पास स्टेट हाई वे-326 पर आज नारकोटिक ड्रग्स के अवैध व्यापार के एक मामले का पता लगाया. इसके परिणामस्वरूप एक आरोपी व्यक्ति, जिसका नाम अयूब साबर को पकड़ा गया. वह नुआगां थाना क्षेत्र के पुतसिंहा का बताया गया है. जांच के दौरान उसके कब्जे से 302 किलोग्राम गांजा और अन्य हानिकारक सामग्री जब्त हुई. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए गुनूपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है.
Tags One caught with 302 kg hemp in Raigada
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …