भुवनेश्वर. राज्य में 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं आनलाइन नहीं, बल्कि आफलाइन होगी। राज्य के विद्यालय व जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कहा है कि ऑफलाइन परीक्षा होगी। उसके अनुसार ओडिशा में भी 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जन शिक्षा विभाग ने सभी बच्चों को ऑनलाइन से जोड़कर पढ़ाई कराने में अभी तक समर्थ नहीं हुआ है। अतः विद्यालय में पढ़ाई के बाद ही परीक्षा होगी। इसलिए फरवरी में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि नौवीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने को लेकर सभी पक्षों के साथ बातचीत चल रही है। इस संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। उधर स्कूल की फीस के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य में स्कूल की फीस को लेकर किसी प्रकार की नीति नहीं है। यह बात सरकार ने हाईकोर्ट में कही है। केवल के लिए एक विशेष स्थिति उत्पन्न हुई है।
Tags 10th and 12th exams will be offline
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …