भुवनेश्वर – राज्य में उद्योग मंत्री कैप्टन दिव्यशंकर मिश्र ने सोमवार को इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया (इडको) के कार्यालय में एंटरप्राइजेस रिसोर्स प्लानिंग की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने इडको द्वारा शुरु किये गये आईटी गो-आईपास बारे में उद्यमियों के आवेदन के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर पर इडको के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक संजय कुमार सिंह ने इस प्रक्रिया के संबंध में मंत्री श्री मिश्र को अवगत कराया। इडको द्वारा शीघ्र शुरु किये डजाने वाले इलेक्ट्रो मेकनिकल मल्टी लेवल कार पार्किंग को श्री मिश्र को दिखाया गया। यह प्रदेश की पहली इस तरह की व्यवस्था है। इस अवसर पर इडको के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
Tags News of dibyashankar mishra
Check Also
उप्र में अप्रैल 2021 की तुलना में अप्रैल 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह में 16 प्रतिशत की वृद्धि
-राजस्व 7,355 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 8,534 करोड़ रुपये -कुल राजस्व संग्रह में यूपी …