पुरी. जिले में डेलांग पुलिस सीमा के तहत हरिराजपुर गांव में पड़ोसियों के हमले में एक महिला, उसके पति और नाबालिग बेटी व बेटा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना के खिलाफ गाँव की कविता प्रधान ने स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा है कि उनके 13 पड़ोसियों ने सुबह घर की चारदीवारी को ढहा दिया और उनपर पानी के पाइप और लोहे की छड़ आदि से जानलेवा हमला किया. इस घटना को उनकी बेटी ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करना शुरू किया तो हमलावरों ने डिवाइस को छीन लिया. महिला ने आरोप लगाया है कि हमलावर उसकी हत्या करने के बाद उसकी संपत्ति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
Tags Five family members injured in an attack by neighbors
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …