बालेश्वर. ओडिशा में कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर बोइता बंदना उत्सव मनाया जाता है. यह सदियों पुरानी परंपरा है, जिसे लोग बड़े रोचक और आकर्षक तरीके से मनाते हैं. समुद्री प्रथा के अपने गौरवशाली अतीत के प्रति श्रद्धा के प्रतीक के रूप में सोरो क्षेत्र में ग्रामीणों ने 140 फीट लंबी नाव बनाई गई और उसे बहाया गया. सोरो ब्लॉक के अंतर्गत मनित्री गाँव के स्थानीय लोगों ने इतनी बड़ी नाव के साथ बोइता बंदना उत्सव मनाया. राज्य सरकार ने इस बार धार्मिक आयोजनों पर कोविद-19 प्रतिबंध लगाया है. इस खतरनाक वायरस के विस्तार की संभावना है. इस कारण लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस उत्सव को मनाया.
Tags 140 feet long boat flown in Baleshwar
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …