शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक जिले के टांगी पुलिस स्टेशन के तहत मंगुली चौक पर बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् के राज्य अध्यक्ष शमिता दास के नेतृत्व में ग्रामीण एसपी युगल किशोर कुमार को एक ज्ञापन दिया गया. इसमें लिखा है कि टांगी थाना अंतर्गत मंगली चौक पिछले कुछ वर्षों में कई एटीएम लूटपाट, अवैध वाहन पार्किंग, डकैती, नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ अवैध बालू की तस्करी अपराधियों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना बन गया है. इस आपराधिक मामले पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीण एसपी को लिखित रूप से दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने वादा किया है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शमिता दास, कटक जिले के महासचिव नारायण बिश्वाल और पुसंजलि दास मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Tags Memorandum to the rural SP for curbing criminal incident
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …