भुवनेश्वर । तालचेर के बीजद विधायक ब्रज किशोर प्रधान के अनुगूल जिले के विक्रमपुर थाना क्षेत्र के नंदिरा गांव में स्थित उनके कैंप आफिस में सोते समय उनके वाहन को फूंक दिये जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ये दो युवक हैं स्वाधीन थंब व जीतेन महांति। उल्लेखनीय है कि गत सात दिसंबर को यह घटना घटी थी। विधायक ब्रजकिशोर प्रधान अनुगूल जिले के विक्रमपुर थाना क्षेत्र के नंदिरा गांव में स्थित उनके कैंप आफिस में सो रहे थे। देर रात कुछ लोगों ने उनके कैंप आफिस पर बाहर से ताला जड़ दिया था तथा बाहर खड़े उनके फर्चुनर मं आग लगा दी थी। विधायकों के समर्थकों को इसके सूचना मिलने के बाद वे ताला तोड़कर उन्हें बाहर निकाला था। विधायक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज की थी।
Tags news of anugul
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …