बलांगीर. जिले के पाटनागढ़ थाना क्षेत्र के सानरापड़ा गांव में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. छह सदस्यों की मौत एक हत्या का मामला दिख रहा है. हाल में गिरफ्तार दो संदिग्धों की पहचान सुरेश मांझी और बबलू जानी के रूप में की गई है, जबकि पहले से पकड़े गए दो व्यक्तियों के नाम भोला और शिबा बताये गये हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. बताया जाता है कि छह सदस्यों की मौत एक हत्या का मामला है और पिछली प्रतिद्वंद्विता के कारण होने की अंदेश जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस ने कुछ बयान नहीं दिया है. बीते गुरुवार को पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रथमदृष्या यह हत्या का मामला दिख रहा है। शरीर पर चोट के निशान पाये गये हैं.
Tags Four arrested in Balangir mass murder case so far
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …