परलाखेमुंडी. इटली के एक दंपति और पश्चिम बंगाल के दो लोगों ने गजपति से तीन बच्चों को गोद लिया. जिलाधिकारी अनुपम साहा ने औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद तीन बच्चों की कस्टडी प्रदान. यह जानकारी यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. जानकारी के अनुसार, जिन बच्चों को माता-पिता मिले हैं, उनमें दत्तक ग्रहण केंद्र के 17, 18 और 19वें बच्चा शामिल हैं. देशव्यापी लाकडाउन और शटडाउन के दौरान दत्तक केंद्र निसान सलोम में आश्रित और अनाथ बच्चों को यहां आश्रय दिया गया था. बाद में गजपति जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने औपचारिक रूप से उन्हें स्वतंत्र घोषित किया, जिसके बाद उन बच्चों का विवरण केंद्रीय दत्तक ग्रहण पोर्टल पर अपलोड किया गया, ताकि इच्छुक दंपत्ति आवेदन कर सकें और कानून के अनुसार अपना सकें. इन सभी दंपतियों ने पहले इसके लिए आनलाइन आवेदन किया था, जिसे केंद्रीय दत्तक ग्रहण केंद्र ने अनुमति प्रदान कर दी और केंद्रीय इकाई ने संबंधित आवेदकों को सूचित भी किया. तदनुसार, सभी आवश्यक दस्तावेज गजपति एडॉप्शन सेंटर द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई के समन्वय में तैयार किए गए. तैयार दस्तावेजों की जिलाधिकारी ने भी जांच की. कल गोद लिये गए बच्चों को औपचारिक रूप से पश्चिम बंगाल के दो जोड़ों और इटली के एक दंपति को जिलाधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, बाल कल्याण समिति के प्रमुख प्रमोद कुमार राउल, बाल कल्याण समिति के सदस्य अलका साहू, निसान सालोम एडॉप्शन सेंटर के निदेशक विश्वजीत पाणि और सचिव संजुप्रभा पाणि की उपस्थित में इन बच्चों को सौंप दिया गया.
Tags Italian couple adopt child in Gajapati
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …