भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य गान वंदे उत्कल जननी को मंजूरी देते हुए अपनी मुहर लगा दी है. इसके साथ ही कक्षा नौवीं और दसवीं पाठ्यक्रमों में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया. इसे लक्ष्मीकांत महापात्र ने लिखा है. इसे लेकर एक अधिसूचना आज प्रकाशित की गई है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रेममय और माता उत्कल की आराधना करने वाला यह महान गीत छात्रों को ओडिया गौरव के साथ-साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू कराएगा. राज्य सरकार ने पहले ही राज्य गान के रूप में इसको मान्यता दे दी है.
Tags Vande Utkal Janani song will be part of school curriculum
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …