भुवनेश्वर । ओडिशा व छत्तीसगढ़ के बीच महानदी जल विवाद को लेकर गठित ट्रिब्युनल में शनिवार को नई दिल्ली में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान दोनों राज्यों ने पहले चरण में एक दूसरे राज्य द्वारा किये गये परियोजनाओं को देखने के बाद इस संबंधी रिपोर्ट से ट्रिब्युनल को अवगत कराया। इसके साथ ट्रिब्युनल के सामने अनुरोध किया कि दूसरे चरण में फिर से परियोजनाओं को देखने के लिए क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाए। ट्रिब्युनल ने भी इसकी अनुमति दे दी। ट्रिब्युनल ने इस मामले की अगली सुनवाई पहली फरवरी को तय की है। इस निर्णय के बाद दोनों राज्यों के अधिकारी आगामी जनवरी माह में एक दूसरे के राज्यों में जाएंगे। छत्तीसगढ़ की टीम पहले 14 फरवरी को ओडिशा का दौरा करेगी। इसी तरह 16 जनवरी को ओडिशा की टीम छत्तीसगढ़ का दौरा करेगी। इसके अलावा ट्रिब्युनल ने दो आसेसरों की भी निय़ुक्त किया है। ट्रिब्युनल आगामी 1 फरवरी को आगामी सुनवाई करेगी। ट्रिब्युनल के अध्यक्ष तथा जस्टिस एएम खानविलकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय खंडपीठ ओडिशा व छत्तीसगढ के पक्ष को सुनेंगे।
Tags News of mahanadi
Check Also
पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ दास को प्रधान ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विश्वनाथ …