भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा 682 वाहनों को बरामद किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 18,76,140 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है.
कटक में मास्क न पहनने पर 169 लोगों से वसूला जुर्माना
कटक कमिश्नरेट पुलिस ने गत 24 घंटों में मास्क न पहनने वाले 169 लोगों से जुर्माना वसूला है. कटक के डीसीपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बीते 24 घंटों में सामाजिक दूरी के नियमों की अवहेलना करने वाले 572 लोगों से भी जुर्माना वसूल किया गया है. इसी तरह मोटर वेहिक्ल एक्ट व ओडिशा शहरी पुलिस कानून के उल्लंघन को लेकर 705 लोगों से भी जुर्माना लिया गया है.
Tags 34 arrested across the state for violation of Kovid Guideline
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …