भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 987 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 303780 हो गई है. अभी तक राज्य में 289689 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 12584 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 987 नये मामलों में से 572 संगरोध से हैं, जबकि 415 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 29 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुंदरगढ़ जिले में सर्वाधिक से 107 नये मामले सामने आये हैं. अनुगूल जिले में 86, बालेश्वर जिले में 25, बरगढ़ जिले में 31 भद्रक जिले में 4, बलांगीर जिले में 43, बौध जिले में 7 तथा कटक जिले में 85 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह देवगढ़ जिले में 2, ढेंकानाल जिले में 22, गंजाम जिले में 9, जगतसिंहपुर जिले में 45, जाजपुर जिले में 27, झारसुगुड़ा जिले में 34, कलाहांडी जिले में 23, कंधमाल जिले में 8, केन्द्रापड़ा जिले में 60, केन्दुझर जिले में 40, खुर्दा जिले में 86 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 7, मालकानगिरि जिले में 4, मयूरभंज जिले में 84, नवरंगपुर जिले में 22, नय़ागढ़ जिले में 11 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले में 41, पुरी जिले में 29, रायगड़ा जिले में 11 , संबलपुर जिले में 17, सोनपुर से 9 तथा सुंदरगढ़ जिले में 107 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह स्टेट पूल में 18 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
Tags 987 new cases of corona in the last 24 hours in Odisha
Check Also
श्रेष्ठ विधायक चयन कमेटी की पहली बैठक आयोजित
भुवनेश्वर। विधानसभा अध्यक्ष विक्रम केसरी आरुख की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में …