भुवनेश्वर – दीपावली की रात भुवनेश्वर के सुंदरपदा इलाके में युवक अमरेश नायक की हत्या के मामले में कमिशनरेट पुलिस ने मुख्य आरोपित शंकर बस्तिआ को गिरफ्तार कर लिया है । उसके साथ उसके दो अन्य सहयोगी जगदीश गजेन्द्र व जीतेन्द्र मलिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । हत्या के बाद ये लोग फरार थे ।
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में भुवनेश्वर के डीसीपी अनूप साहू ने कहा कि आपसी विवाद के कारण यह हत्या हुई है । इसमें दस लोगों के शामिल होने का अनुमान है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा ।
Tags news of odisha
Check Also
न्याय के वितरण के लिए फोरेंसिक चिकित्सा अनुशासन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
एम्स भुवनेश्वर ने मनाया “फोरेंसिक मेडिसिन डे” भुवनेश्वर, एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सच्चिदानंद …