ढेंकानाल. जिले में वन विभाग के अधिकारियों ने एक शिकारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पांच हिरणों की खाल, दो बिना लाइसेंस की बंदूकें भी बरामद की गई हैं. जानकारी के अनुसार, कपिलाश वन रेंज के अंतर्गत प्रधानतांगर गांव में छापेमारी के बाद तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान तीनों आरोपी हिरण की खाल बेचने की कोशिश कर रहे थे. वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें अदालत में पेश किया गया. आरोप लगाया गया है कि ओडिशा के विभिन्न वन क्षेत्रों में कोविद-19 को लेकर प्रतिबंधों के बीच जंगली जानवरों के अवैध शिकार में वृद्धि हुई है. साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों मुस्तैदी के कारण इनके खुलासे भी हो रहे हैं.
Tags Five deer skin seized in Dhenkanal three arrested
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …