Thursday , March 23 2023
Breaking News
Home / Odisha / सट्टा डान अजित पुरोहित एवं विजय कुमार गुप्ता समेत 16 गिरफ्तार

सट्टा डान अजित पुरोहित एवं विजय कुमार गुप्ता समेत 16 गिरफ्तार

  • आरोपियों के पास से हजारों की नगदी एवं सट्टा के कागजात बरामद

  • शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कब, उठ रहा सवाल

संबलपुर – संबलपुर पुलिस ने शहर में धड़ल्ले से जारी सट्टा कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान आरंभ किया है। संबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने शहर अंईठापाली, सदर, धनुपाली, बुर्ला, हीराकुद, खेतराजपुर एवं टाउन थाना इलाके में छापामारकर सट्टा डान अजित कुमार पुरोहित एवं विजय कुमार गुप्ता समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम गोविंदा ओराम, राकेश निखतराज, जयप्रकाश साह, अनिरूद्ध साहू, नेपाल मेहेर, मंटू जाल, गोवर्धन बारिक, प्रमोद गरडिया, नीना प्रधान, धनराज अरोड़ा, विजय कुमार बेहेरा, अमूल्य कुमार दीप, सुरेशचंद्र बेहेरा एवं जाहिर खान बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हजारों की नगदी एवं सट्टा की कागजात बरामद किया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ माह के अंतराल में संबलपुर समेत आसपास के इलाकों में सट्टा एवं जुआ समेत अन्य अपराधिक क्रियाकलापों में काफी इजाफा हुआ है। बढ़ती असमाजिक गतिविधियों के कारण शहर का वातावरण भी करवट बदलने लगा था। शहर के संभ्रांत लोगों की बारंबार शिकायतों के बावजूद ऐसे कार्य में लिप्त लोगों के खिलाफ आवश्यक पदक्षेप नहीं उठाया जा रहा था। मसलन कारोबारियों का हौसला बुलंद था और वे जमकर अपने कारोबार को अंजाम देने में लग गए थे। अंतत: एसपी कनवर विशाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और सभी सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी किया। एसपी को निर्देश मिलते ही संबलपुर पुलिस की विशेष टीम ने मोर्चा संभाला और शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामारकर इस कारोबार में लिप्त 16 लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें उनकी असली जगह पर पहुंचा दिया। पुलिस के इस पदक्षेप की शहर में निश्चित तौरपर प्रशंसा की जा रही है। किन्तु शहर के लोगों का कहना है कि सट्टेबाजों पर तो पुलिस ने कार्रवाई कर दिया, किन्तु फिलहाल शहर के सभी थाना इलाकों में गली-कुच्चों में अवैध रूप से देशी एवं विदेशी शराब बेची जा रही है। शाम होते ही उन स्थानों का दृश्य शराबखाना की तरह नजर आने लगता है। विशेषकर दशमती कालोनी, फार्मरोड, खेतराजपुर, दलदलीपाड़ा, बड़ाबाजार, बेहेरामुंडा, ठाकुरपाड़ा, गोपालमाल एवं दानीपाली का मंजर लोगों को खासा परेशान करनेवाला रहता है। कुछ कारोबारी सड़क के किनारे ही खुले तौरपर शराब को धंधा कर रहे हैं। उनके इस कारोबार के कारण इलाके में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इलाके के लोगों का कहना है कि सट्टा के तर्ज पर यदि शराब के इन अवैध कारोबारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाती है तो शहर का वातावरण और स्वच्छ होता।

About desk

Check Also

श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना

भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram