संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड की जागृति महिला मंडल ने अपने समर्पण परियोजना के तहत कंपनी में कार्यरत सफाई कर्मचारी एवं माली समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच स्वेटर एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया। जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजूला शुक्ला के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में उपाध्यक्षा श्रीमती पदमर्जा सिंह, श्रीमती पदमिनी वासुदेवन एवं श्रीमती मधू मिश्र एवं सचिव श्रीमती रंजीता त्रिपाठी समेत मंडल के अन्य सदस्य शामिल हुए।
Tags News mcl jagruti mahila mandal
Check Also
श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना
भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …