भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 1372 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गयी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की सख्या बढ़कर 300140 हो गई है. अभी तक राज्य में 285174 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 13503 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन 1372 नये मामलों में से 796 संगरोध से हैं, जबकि 576 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 30 जिलों से हैं. सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खुर्दा जिले में सर्वाधिक से 145 नये मामले सामने आये हैं.
अनुगूल जिले में 81, बालेश्वर जिले में 31, बरगढ़ जिले में 40, भद्रक जिले में 31, बलांगीर जिले में 40, बौध जिले में 2 तथा कटक जिले में 121 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह देवगढ़ जिले में 8, ढेंकानाल जिले में 25, गजपति जिले में 4, गंजाम जिले में 21, जगतसिंहपुर जिले में 70, जाजपुर जिले में 34, झारसुगुड़ा जिले में 33, कलाहांडी जिले में 40, कंधमाल जिले में 11, केन्द्रापड़ा जिले में 65, केन्दुझर जिले में 40 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले में 20, मालकानगिरि जिले में 20, मयूरभंज जिले में 78, नवरंगपुर जिले में 26, नय़ागढ़ जिले में 32 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. नुआपड़ा जिले में 108, पुरी जिले में 53, रायगड़ा जिले में 11, संबलपुर जिले में 37, सोनपुर से 19 तथा सुंदरगढ़ जिले में 96 नये मामले सामने आये हैं. इसी तरह स्टेट पूल में 30 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
Tags news of odisha
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …