भुवनेश्वर. एक टेलीविजन चैनल में कार्य करने वाले युवा पत्रकार प्रवीर प्रधान की कोरोना से मौत हो गई है. वह कुछ दिनों से कोरोना से पीड़ित थे तथा कल से वैंटिलेटर पर थे. आज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले उनके पिता की भी कोरोना से मौत हो चुकी है. उनके निधन से भुवनेश्वर में पत्रकारों के बीच शोक का माहौल है. राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने उनके निधन की समाचार मिलने के बाद दिवंगत पत्रकार के बहन से टेलीफोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की. युवा पत्रकार प्रवीर प्रधान के निधन पर विपक्ष के नेता प्रदीप नायक तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने गहरा शोक व्यक्त किया है. इन दोनों ने कहा कि प्रधान एक परिश्रमी तथा कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार थे. उन्होंने अपना दायित्व बखूबी निभाया लोगों की समस्याओं को उजागर करने में उनकी काफी भूमिका रही. उनका निधन पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है. इन दोनों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी आत्मा की सद्गति की कामना की है.
Tags DGP and Leader of Opposition mourn Young journalist dies of Corona
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …