कोरापुट. जिले की पडुआ थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हुए. यहां एक कार और एक ऑटो-रिक्शा के बीच कल शाम टक्कर हो गयी थी. जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद कार और ऑटोरिक्शा पताली नदी में गिर गये. सूचना पाते ही राहत अभियान चलाया गया, लेकिन इस दौरान महिला की मौत हो चुकी थी. महिला के शव को नदी से निकाला गया है. वहीं ऑटो में सवार चार अन्य लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया. उनकी हालत गंभीर बताई गई है. कार का पता नहीं चल पाया है और ना ही यह भी पता चल पाया है कि उसमें कितने यात्री सवार थे.
Tags four injured one killed Vehicles fell in river after collision in Koraput
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …