मालकानगिरि. निजी सहायक की हत्या के मामले में मालकानगिरि के जिला कलेक्टर मनीष अग्रवाल के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. 2019 में उनके निजी सहायक देवनारायण पंडा की रहस्यमय परिस्थितियों मौत हो गयी थी. जानकारी के अनुसार, मृत देवनारायण की पत्नी बनजा पंडा ने अग्रवाल और तीन अन्य के खिलाफ जिला सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (एसडीजेएम) कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया गया है कि इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर को होगी. उल्लेखनीय है कि बीते साल 27 दिसंबर को देवनारायण लापता हो गए थे और अगले दिन उनका शव सतिगुड़ा बांध से बरामद किया गया था. उनकी मोटरसाइकिल और हेलमेट बांध के पास पड़े मिले. हालही में दक्षिण रेंज के डीआईजी ने मामले की जांच के लिए मालकानगिरि का दौरा किया था.
Tags Malkangiri DM and other three cases registered for murder of personal assistant
Check Also
बाढ़ प्रभावितों में तत्काल राहत वितरण के निर्देश
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने निरीक्षण के बाद तत्काल की घोषणा भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने …