भुवनेश्वर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने आरोप लगाया है कि संसद में धर्म के आधार पर नागरिकता प्रदान करने संबंधी जो विधेयक पारित किया गया, वह संविधान के विरोधी है। ऊपर से बीजू जनता दल द्वारा उस विधेयक को समर्थन दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाकपा के प्रदेश सचिव आशीष कानुनगो ने यह बात कही।श्री कानूनगो ने कहा कि भारत एक सेकुलर देश है, लेकिन भाजपा सेकुलरिजम को समाप्त करने के लिए कदम उठा रही है। बीजू पटनायक जैसे सेकुलर व्यक्ति के नाम पर बने बीजू जनता दल द्वारा इस विधेयक को समर्थन किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे बीजद के सेकुलर पहचान के प्रति सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने भाजपा व बीजद के मधुर संबंधों का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सभी को सामने आना चाहिए।
Tags News of cpi reaction
Check Also
तीन दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंची ममता बनर्जी
23 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी मुलाकात भुवनेश्वर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल …