पुरी. जिला के चंदनपुर में स्थित श्री नरसिंह देव आंचलिक युवा परिषद की तरफ से आशा सेवा श्रम परिसर में सत्यवादी ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायतों में कुल 600 जरूरतमंद बच्चों को चावल, दाल, आटा, सोयाबीन, चना, बादाम, आलू, बिस्कुट, अमूल आदि सामान टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से यहां पर वितरित किया गया. आयोजित उत्सव में सत्यवादी ब्लॉक के चेयरमैन सस्मिता प्रधान, बीएसएस लक्ष्मी बेहरा, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी मनोज मिश्र, चाइल्ड लाइन के निर्देशक देवाशीष रथ अतिथि के रुप में शामिल होकर बच्चों को राशन सामान वितरण किया. कोरोना परेशानी से जूझ रहे वर्तमान के गरीब समाज को थोड़ी सी राहत देने के उद्देश्य से अक्षम बच्चों को यह वितरण किया गया. परिषद के उपाध्यक्ष रवींद्र त्रिपाठी, सचिव बसंत कुमार मिश्र प्रमुख सहयोग प्रदान करके इस वितरण कार्यक्रम का संचालन किया.
Tags Dry ration given to 600 needy children
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …