रांची. राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2020 को एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची में मनाया गया। इस अवसर पर खनन के प्रमुख, श्री एस मिश्र ने वर्चुअल मोड के माध्यम से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जिसमें कोविद-19 दिशानिर्देशों के मद्देनजर मुख्यालय के सभी कर्मचारी माइक्रोसाफ्ट टीम में शामिल हो गए।
भारत के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार वल्लभभाई पटेल को कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर, खनन प्रमुख मिश्र ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का राष्ट्र-निर्माण के लिए असाधारण समर्पण आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य यह हमारे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए वास्तविक और संभावित खतरों का सामना करने के लिए हमारे राष्ट्र की अंतर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करेगा।
Tags National Integration Day celebrated at NTPC Coal Mining Headquarters
Check Also
जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटना पड़ेगा – मोदी
नई दिल्ली। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर लाल किला से झंडोत्तोलन के बाद …