रांची. कोल माइनिंग हेड क्वार्टर, रांची (सीएमएचक्यू) ने कर्मचारियों के लिए सतर्कता निवारक कार्यशाला का आयोजन किया. इस दौरान रजनीश रस्तोगी, जीएम (सतर्कता), सीसी और रितेश कुमार, एजीएम (सतर्कता) सम्मानित वक्ता थे. कार्यशाला का उद्घाटन सरिपुत्त मिश्रा, खनन प्रमुख, सीएमएचक्यू ने कोविद दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया. कार्यशाला के दौरान वक्ताओं ने सीडीए नियमों के महत्व को समझा तथा कर्मचारियों को दिन-प्रतिदिन के आधिकारिक कार्यों में कदाचार और उल्लंघन को लेकर सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि किसी भी उल्लंघन के मामले में निरपेक्ष निर्णय लेने चाहिए. इस दौरान किसी के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई पक्षपात नहीं करना चाहिए. इस अवसर पर खनन विभाग के प्रमुख मिश्र ने अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि एक संगठन के रूप में एनटीपीसी उच्च प्रतिष्ठा है तथा इसकी कार्य संस्कृति अनुकरणीय है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि कार्यशाला के अनुभव कर्मचारियों और अधिकारियों को संवेदनशील बनाएगा. उन्होंने भविष्य में भी ऐसी और कार्यशालाओं के आयोजन के लिए उम्मीद जतायी. जीएम (एचआर), सीएमएचक्यू श्रीमती मलंचा मैथ्यू ने इस अवसर पर कार्यालय के नियमों, नीतियों और डीओपी के बारे में जागरूकता फैलायी. सत्र में 100 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया और अनुभवों लाभान्वित हुए.
Tags CMAQ conducts workshop to alert employees
Check Also
जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटना पड़ेगा – मोदी
नई दिल्ली। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर लाल किला से झंडोत्तोलन के बाद …