कटक. कटक में कोरोना ने बालियात्रा और धवलेश्वर में बड़ाओशा पर भी ग्रहण लगा दिया है. इस साल यहां बालियात्रा का आयोजन नहीं किया जायेगा. यह जानकारी जिलाधिकारी भवानी शंकर चयनी ने दी. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष ऐतिहासिक समुद्री त्योहार बालियात्रा का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है. कोरोना संक्रमण के दौरान यहां किसी को जमा होने की अनुमति नहीं होगी, ताकि लोगों की भीड़ आकर्षित न हो. हालांकि उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार को विवरण रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. नवंबर के महीने के लिए कोविद-19 दिशानिर्देश लागू होने के बाद प्रशासनिक स्तर पर इस संबंध में एक औपचारिक निर्णय लिया जाएगा. जिलाधिकारी बताया कि धवलेश्वर मंदिर में बाड़ा ओशा का आयोजन भी इस वर्ष कोरोना महामारी की स्थिति के कारण नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के त्योहार में अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना होगी. इस संदर्भ में हमें लगता है कि इस साल धवलेश्वर मंदिर में बाड़ा ओशा का आयोजन करना संभव नहीं है.
Tags Coronation eclipsed by Baliatra and Baraoisha in Cuttack
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …