अनुगूल. जिले के पाथरगढ़ गांव में शराब की त्रासदी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. यहां अब तक चार लोगों की जान चली गई है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान ठेकेदार कालिया देहुरी और उसका एक सहयोगी बसंत देहुरी के रूप में हुई है. आबकारी विभाग ने ठेकेदार के स्थान पर छापा मारा और कुछ सामानों को जब्त किया. अनुगूल एसपी ने घटना की जांच का आदेश दिया है. हालांकि फिलहाल जांच की जा रही है कि मौत का कारण जहरीली शराब के जहरीले प्रभाव के कारण है या नहीं. बताया जाता है कि शराब का सेवन करने के बाद चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य की गंभीर हैं. सभी पीड़ित कथित तौर पर मजदूर थे और एक इमारत के निर्माण में लगे हुए थे. आरोप है कि ठेकेदार, जिसने उन्हें निर्माण कार्य में लगाया था, ने शराब उपलब्ध कराया था. मृतकों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. रिपोर्ट से ही उनकी मौत का सही कारण का पता चल पायेगा.
Tags Two arrested in four deaths due to alcohol in Angul
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …