बालेश्वर. बालेश्वर में होने वाले उपचुनाव में सत्तारुढ़ पार्टी सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रही है. पूरा का पूरा तंत्र बीजद के पक्ष में लगा हुआ है. चुनाव के दौरान जहां प्रशासन को निष्पक्ष रहने की आवश्यकता होती है. वहीं इस उपचुनाव में प्रशासन बीजद के पक्ष में कार्य कर रहा है. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने यह बात कही. इसके अलावा नायक के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि दल ने बालेश्वर में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर निष्पक्षता बरतने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. भाजपा का प्रतिनिधि दल बालेश्वर के जिलाधिकारी तथा बालेश्वर के आरक्षी अधीक्षक तथा आइजी से मिलकर इस संबंधी ज्ञापन सौंपा. इस प्रतिनिधि दल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री लेखाश्री सामंतसिंहार, पार्टी के प्रवक्ता ठाकुर रंजीत दास व अन्य लोग शामिल थे.
Home / Odisha / बालेश्वर उपचुनाव में सरकारी मशीनरी का सत्तारुढ़ पार्टी कर रही है दुरुपयोग – प्रदीप्त नायक
Tags NEWS OF BALESHWAR
Check Also
ओडिशा में कोरोना के 24 नए पाजिटिव मामले
सक्रिय मामलों की संख्या 98 हुई भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविद-19 के सक्रिय मामलों की संख्या धीरे-धीरे …
The details could have been made public