बलांगीर – यहां के सिरोल में नवनिर्मित भारतीय मंडप का भव्य उद्घाटन किया गया। इसका उद्घाटन पश्चिम ओडिशा विकास परिषद के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने किया। इस मौके पर कई अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस भवन का निर्माण पश्चिम ओडिशा विकास परिषद की प्रदान की गई राशि से किया गया है। सुभाष चौहान ने बताया कि इससे स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। इस दौरान चौहान ने राज्य सरकार की विकास मूलक कार्यों की योजना और संपूर्ण हो चुके कार्यों से लोगों को रूबरू कराया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शासन में पारदर्शिता लाने के लिए 5t के तहत कार्य कर रही है। चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य के विकास को लेकर प्रयासरत हैं।
Tags News of balanAgir
Check Also
अन्वेषा इन्न चिटफंड कंपनी के ठगी मामले में तीन आरोपियों को जेल
बालेश्वर – साल 2015 में बालेश्वर शहर में अन्वेषा इन नामक चिटफंड कंपनी के निवेशकों …