Thursday , March 23 2023
Breaking News
Home / Odisha / नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

भुवनेश्वर केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ कांग्रेस की प्रदेश इकाई ने बुधवार को भुवनेश्वर में धरना दिया। कांग्रेस नेताओं ने इस विधेयक को संविधान के भावना के विपरीत बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। लोवर पीएमजी चौक पर पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने धरना दिया।इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लायी जा रही बिल यदि कानून में परिवर्तित हो जाता है तो देश के लिए बड़ा खतरा उत्पन्न हो जाएगा। भारत एक सेकुलर देश है। इस विल के कानून बनने से देश की सेकुलरिजम खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के संविधान की मूलभावना को इस विधेयक के जरिये हत्या की जा रही है। कांग्रेस इस मामले में चुप्प नहीं बैठेगी। कांग्रेस के सांसद संसद के अंदर उस विल का विरोध कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस विल का सड़क पर विरोध करने में जुटे हैं। इस प्रतिवाद सभा में  वरिष्ठ कांग्रस नेता  शरत पटनायक, अनत सेठी, गुरुपद नंद, शिवानंद राय, शरत राउत, पंचानन कानुनगो, सस्मिता बेहरा व अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

About desk

Check Also

श्री हनुमान त्रिवेणी कथा में सात्विक, तात्विक और आध्यात्मिक विवेचना

भुवनेश्वर। स्थानीय मंचेश्वर, चन्द्रशेखरपुर रेलसभागार में श्री हनुमान त्रिवेणी कथा का शुभारंभ हो गया है। इसके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RSS
Follow by Email
Telegram