पुरी. जिला प्रशासन ने आज समुद्र तट में स्थित स्वर्गद्वार श्यमशान घाट को सेनिटाइज किया. यहां जिला से बाहर के शवों को अंतिम संस्कार के लिए अनुमति मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने इसको तीन घंटे में सेनिटाइज किया. कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. नगरपालिका इसकी देखरेख कर रही है. हालांकि भीड़ को नियंत्रण करना उस समय मुश्किल हो जाता है, जब कोई दिग्गज व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जाता है. उस स्थिति में यहां उनके चहेतों की भीड़ उमड़ पड़ती है और प्रशासन भी मूकदर्शक रहता है. हालही में एक नेता के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी. हालांकि कोरोना नियम के अनुसार संस्कार के समय 20 लोगों को यहां आने की अनुमति दी गयी है.
Tags Puri district administration sanitizes Swargadwar
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …