कटक. जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव इस कदर देखने को मिला है कि है कि खुंटुनी थाना के नुआगां में रात में एक घर में घुसकर नकदी और आभूषणों को लूट लिया. बताया जाता है कि इस दौरान घर में कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. यह लूट लक्ष्मण राउत के घर में हुई है. घटना के समय वह घर पर नहीं थे. पुलिस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार छह गुंडों का एक गिरोह घर में घुस आया और बच्चों को चाकू की नोंक पर डराया और लकदी तथा गहनों को लूटने के बाद फरार हो गये. इस घटना से ग्रामीण दहशत की स्थिति में हैं. लूट की सूचना पाते ही खुंटुनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. बताया जाता है कि इस तरह की लूट कुछ दिन पहले ही द्वारबतीपुर गांव में हुई थी.
Tags entered into the house and looted cash and jewelery Orgy of miscreants
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …