भुवनेश्वर. राजधानी में बीते 24 घंटों में 233 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से 51 संगरोध केन्द्रों से हैं तथा 182 स्थानीय संपर्क के कारण संक्रमित हुए हैं. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसके साथ ही नये संक्रमितों को मिलाकर भुवनेश्वर शहर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,228 हो गई है. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में 313 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 24, 143 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं. अभी शहर में 2927 सक्रिय संक्रमित हैं. अभी तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है.
Tags 2927 active infected of Corona in Bhubaneswar
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …