बालेश्वर. यहां होने वाले उपचुनाव में भाजपा का प्रचार अभियान नामांकन के बाद से अन्य दलों से बहुत आगे है. हमेशा की तरह केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी, भाजपा प्रत्याशी मानस कुमार दत्त और प्रचार समिति के अध्यक्ष रघुनाथ मोहंती गाँव से लोगों से भाजपा को जीत दिलाने के लिए मिल रहे हैं. घर-घर घूम रहे हैं. छनुआ पंचायत के अंतर्गत सोलपाटा में एक सार्वजनिक बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बालेश्वर में धान और धान की भूमि के विकास के लिए उनके मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं का विवरण दिया. उम्मीदवार मानस ने लोगों से वादा किया कि सदर निर्वाचन क्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त रखा जाएगा. मंगूभाई के अधूरे काम को पूरा करने के लिए उन्हें उपचुनाव में जीतने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री षाड़ंगी के साथ उम्मीदवार मानस और जिलाध्यक्ष उमाकांत महापात्र, पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के लिए छनुआ पंचायत के विभिन्न गांवों में घर-घर गए. ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं का घंटा और ढोल बजाकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री षाड़ंगी ने लोगों से अपील की थी कि उपचुनावों में भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए पंचायत राज व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए, जो भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. इस अवसर पर जोनल मीडिया समन्वयक सत्यजीत मिश्रा, जिला मीडिया समन्वयक श्रीनिवास प्रधान, पंचुपाड़ा जोन अध्यक्ष विजय साहू और प्रभारी लोकनाथ भुइयां उपस्थित थे.
Tags Pratap Shadhangi counted central plans in Baleshwar by-election sentimental appeal
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …