बालेश्वर. बालेश्वर जिला के औपदा वन विभाग ने एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली को जब्त किया है. सूत्रों के मुताबिक, यहां के दांतूर में वन बीटल के तहत दरिपोखरी गांव के पास पिड़ाकाटा नहर से शुक्रवार की रात दुर्लभ छिपकली को देखा गया. इसका वजन तीन किलोग्राम से अधिक होने का अनुमान है. इलाके के एक युवक प्रदीप राउत ने छिपकली को बचाया और उसे वन विभाग को सौंप दिया. अनुमान है कि छिपकली को वन विभाग ने एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
Tags NEWS OF BALESHWAR
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …