भुवनेश्वर. प्रतिपक्ष के नेता प्रदीप्त नायक ने राज्य सरकार प्रदेश में कार्यरत मीडियाकर्मियों के प्रति असहिष्णु होने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकार की आलोचना करने वालों को सुनने का धैर्य रखे. नायक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की एक भूमिका है. लेकिन जिस ढंग से ओडिशा में मीडिया के प्रति राज्य सरकार असहिष्णु हो रही है, वैसे पहले इतिहास में कभी नहीं देखा गया. उन्होंने सवाल किया कि सरकार ऐसा क्यों कर रही है. क्या सरकार यह मान रही है कि वह आलोचना से परे है. उन्होंने कहा कि जो मीडिया सरकार की गलतियों को दिखाकर खबर प्रसारण कर रही है, राज्य सरकारी तंत्र उसका दमन करने में जुटा है. यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है. यह सत्ता का दुरुपयोग है तथा स्वेच्छाचारी सरकार का परिचय है. कबीर दास ने कहा है कि निंदक नियरे राखिये…। राज्य सरकार आलोचना को सुनने का धैर्य रखे. उल्लेखनीय है कि एक टेलीविजन चैनल के पत्रकार को पुलिस ने गुरुवार को उठा लिया था और बाद में छोड़ दिया था.
Tags State government should be patient to listen to criticism - Leader of Opposition
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …