राजगांगपुर. राजगांगपुर में सामान्य तरीके से अग्रसेन जयंती मनायी जायेगी. यह निर्णय आज यहां एक बैठक में लिया गया. मारवाड़ी महिला समिति, मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा राजगांगपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय श्री अग्रसेन भवन में श्री माहाराजा अग्रसेन जी की जयंती के आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. इस वर्ष 17 अक्टूबर को श्री माहाराजा अग्रसेन जी की जयंती है, लेकिन कोरोना का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. इस कोरोना महामारी को देखते हुए एकदम साधारण रूप से श्री माहाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. मायुम के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने श्री अग्रसेनजी की पूजा कर बाकी कार्यक्रमों को इस बार ना करने का सुझाव दिया. राजेश सुल्तानिया ने 10वीं और 12वी में इस साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों एवं सीए बनने वाले मारवाड़ी समाज के होनहार बच्चो को सम्मानित करने का सुझाव दिया एवं बाकी जो सांस्कृतिक कार्यक्रमों होते थे, उसको ना करने की सलाह दी एवं सर्वसहमति से यह कार्यक्रम कम से कम लोगों में सिर्फ विधि के अनुशार आयोजित करने का अनुरोध किया गया. साथ ही सभी अग्रबन्धुओ से अनुरोध किया गया कि सभी 17 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे अपने-अपने घरों में 5-5 दीपक जलाकर भगवान श्री अग्रसेन जी की पूजा करें. बैठक में ओमप्रकाश गुप्ता, राजेश सुल्तानिया, प्रदीप अग्रवाल, गोपाल सुल्तानिया, अभिषेख तुलस्यान, राजेश राजुका, अभिषेख राजुका, रोहित जैन, अम्बर गर्ग, जूली अग्रवाल, अनुष्का राजुका, रेणु मशकरा इत्यादि सदस्य उपस्थित थे. सभी ने दूरी बनाकर पूजा अर्चना करने का आग्रह किया.
Tags Agrasen Jayanti will be celebrated as usual in Rajgangpur
Check Also
मुख्यमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रक्षाबंधन के अवसर पर …