भुवनेश्वर. राज्य में गत 24 घंटों में 42,167 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इसमें से आरटीपीसीआर 6,451, एंटिजेन 35,662 तथा ट्रूनाट परीक्षणों की संख्या 54 है. अब तक राज्य में 3921140 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. आज खुर्दा जिले में 368 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45041 हो गई है. स्वास्थ विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज तक अनुगूल जिले में 6400, बालेश्वर जिले में 9107, बरगढ़ जिले में 7766, भद्रक जिले में 6165 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बलांगीर जिले में 5637, बौध जिले में 2303, कटक जिले में 23,801, देवगढ़ जिले में 881, ढेंकानाल जिले में 4519, गजपति जिले में 3744, गंजाम जिले में 20,761 व जगतसिंहपुर जिले में 6373 संक्रमित पाये गये हैं. इसी तरह जाजपुर जिले में 9885, झारसुगुड़ा जिले में 5604, कलाहांडी जिले में 4316, कंधमाल जिले में 5265, केन्द्रापड़ा जिले में 6533, केन्दुझर जिले में 5367 मामले सामने आ चुके हैं. कोरापुट जिले में 6802, मालकानगिरि जिले में 4340, मयूरभंज जिले में 9903, नवरंगपुर जिले में 4600 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है. नयागढ़ जिले में 5526, नुआपड़ा जिले में 4526, पुरी जिले में 11591, रायगड़ा जिले में 7852, संबलपुर जिले में 7379, सोनपुर जिले में 3872 तथा सुंदरगढ़ जिले में 9369 मामले सामने आये हैं. स्टेट पूल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6796 हो गई है.
Tags 167 samples tested in last 24 hours in Odisha 42
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …