बारीपदा. मयूरभंज जिले के रायरांगपुर शहर के मुख्य बाजार परिसर में गुरुवार सुबह एक बड़ी आग लग गई. खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बताया जाता है कि बाजार परिसर की लगभग 10-12 दुकानों में आग लगी है. आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी होगी. आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गयी. इस बीच मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गये थे.
Tags Fierce fire in main market premises of Rairangpur
Check Also
लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल ने आजादी का अमृत महोत्सव विशेष बच्चों के साथ मनाया
कटक। कटक लायनस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रप्रेम …